मधेपुरा: नेहालपट्टी गांव के पास पुलिस ने विदन ऋषि देव को शराब पीने के जुर्म में गिरफ्तार कर कार्यालय में पेश किया
भर्राही थाना की पुलिस राजीव कुमार जिले के एसपी संदीप सिंह के निर्देश पर नसी के सेवन एवं उसके कारोबारी की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही थी गुप्त सूचना पर निहाल पट्टी गांव वार्ड नंबर 11 निवासी विदन ऋषि देव को 17 सितंबर को 5:00 बजे संध्या में शराब पीने की जुर्म में गिरफ्तार किया पुलिस अभिरक्षा में 17 सितंबर को 3:00 बजे दिन में न्यायालय में शराबी को पेश किया