कानपुर: बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान के साथ आईआईटी के अंतराग्नि कार्यक्रम का हुआ समापन
IIT में चल रहे अंतराग्नि का समापन रविवार सोमवार रात 2 बजे बॉलीवुड सिंगर सुनिधि चौहान के सुरीले गीतों के साथ हुआ। सुनिधि के क्रेजी किया रे गाने पर आईआईटियंस क्रेजी हो गए। बॉलीवुड नाइट के साथ हुए चार दिवसीय कार्यक्रम के समापन पर छात्रों ने जमकर मस्ती की। IIT कानपुर का वार्षिक सांस्कृतिक उत्सव अंतराग्नि 2025अपने चौथे और अंतिम दिन रचनात्मकता,जोश और रंग में