रतनी फरीदपुर: उत्क्रमित मध्य विद्यालय सलारपुर से सरकारी अनाज चोरी करते हुए एक चोर रंगे हाथों पकड़ा गया, पुलिस ने किया गिरफ्तार
सलारपुर गांव में राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय से सरकारी अनाज की चोरी करते हुए एक चोर को लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया है और पुलिस को सौंप दिया है। सोमवार की दोपहर 2 बजे इस बाबत विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा हमें सूचना मिली कि हमारे विद्यालय में चोरी हुई है लेकिन चोर को रोड पर से ग्रामीणों ने रंगे हाथों अनाज ले जाते हुए पकड़ लिया।