टेहरोली: टोड़ीफतेहपुर में एक मेडिकल स्टोर से मोबाइल चोरी करते हुए युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ
थाना टोड़ीफतेहपुर कस्बे में चौरसिया मेडिकल से वन प्लस की कंपनी का एक मोबाइल फोन एक युवक पहले दुकान में आकर बैठा रहा और फिर दुकानदार का रखा फोन उठाने के लिए मौके का इंतजार कर मोबाईल फोन उठाकर चोर युवक समय देख कर निकल गया | पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जो आज शुक्रवार के समय 2 बजे से जमकर वायरल हो रहा है |