पेण्ड्रा रोड गौरेला: हर्रा टोला में गांजा तस्कर गिरोह के सदस्य चढ़े पुलिस के हत्थे, 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार व 160 किलोग्राम गांजा जब्त
मुखबिर से सूचना मिली कि एक सफेद रंग की टीयूवी में गांजा लेकर जा रहे हैं जिस पर पुलिस ने घेराबंदी कर वहां की तलाशी ली जिसमें दो आरोपी को गिरफ्तार कर उनसे 160 kg गांजा बरामद किया साथ ही ब्रेज़ा वाहन से पेट्रोलिंग कर रहे तीन अन्य आरोपीयो को भी गिरफ्तार कर लिया दो आदतन अपराधी तुलसी शर्मा और उदय कुमार चौहान,उतरा खूंटे,अनुज आदिल,अरुण चंद्रा को गिरफ्तार किया ।