खरखौदा: सोनीपत में SUAG यूनिट ने अवैध हथियार तस्करी में शामिल आरोपी को हथियार सहित किया गिरफ्तार
SUAG यूनिट सैक्टर-7, सोनीपत की पुलिस टीम नें अवैध हथियार तस्करी की घटना में संलिप्त आरोपी को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी आशीष उर्फ़ फौजी पुत्र बलबीर निवासी गाँव कुमासपुर जिला सोनीपत का रहने वाला है।SUAG यूनिट सैक्टर-7, सोनीपत की अनुसन्धान टीम में नियुक्त सहायक उप निरीक्षक नवीन ने अपनी पुलिस टीम के साथ कार्यवाही करते हुए घटना में संलिप्त