जमुई: चौरा हॉल्ट पर ट्रेन से उतरते समय युवक का एक हाथ ट्रेन की चपेट में आकर कटा, निजी क्लिनिक में कराया गया भर्ती
Jamui, Jamui | Oct 30, 2025 चौरा हॉल्ट पर बुधवार की रात ट्रेन से उतरने के दौरान चपेट में आने से एक युवक का हाथ बुरी तरह कुचला गया और युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को परिजन द्वारा डॉ. नीरज साह के क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां ऑपरेशन कर युवक के कुचले एक हाथ को काट कर हटाया गया है। गुरुवार की दोपहर 1:00बजे परिवार वालों ने घटना की जानकारी दी है।