तराना: तराना जिला पंचायत सदस्य अजीत परमार और मंडल अध्यक्ष जसवंत आजना ने उज्जैन सांसद को दी दीपावली की बधाई
Tarana, Ujjain | Oct 21, 2025 मंगलवार शाम 6 बजे जिला पंचायत सदस्य अजीत परमार और मंडल अध्यक्ष जसवंत अंजना ने उज्जैन सांसद अनिल फिरोजिया को दीपावली सहित सहित आने वाले सभी त्योहार की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। दी, उज्जैन सांसद ने कहा कि यह पर्व आपके जीवन में सुख, समृद्धि और नई ऊर्जा का संचार करें। दीपों की यह रोशनी हमारे समाज में प्रेम, सद्भाव और एकता का संदेश फैलाए — यही कामना है।