बड़गांव: हिंदू संगठनों ने अंबावगढ़ सरकारी पार्क पर अवैध कब्जा करने का आरोप लगाया, SP को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की
उदयपुर के अंबावगढ़ सरकारी पार्क और आम रास्तों पर अवैध कब्जे के विरोध में हिंदू संगठनों ने मंगलवार शाम कलेक्ट्रेट पहुंचकर SP को ज्ञापन सौंपा। संगठनों ने कब्जा हटाने, पुलिस चौकी बनाने, रास्ता रोकने वालों व असामाजिक तत्वों पर कानूनी कार्रवाई और आसपास के अन्य कब्जे हटाने की मांग की।