तिजारा: भिवाड़ी में लगातार तीसरे दिन लेपर्ड का मूवमेंट, सीसीटीवी में कैद, वन विभाग ने ट्रेंकुलाइजर टीम को बुलाया
टपूकड़ा औद्योगिक क्षेत्र में स्थित होंडा टू व्हीलर कंपनी परिसर में लेपर्ड का मूवमेंट सामने आया है।शुक्रवार शाम 6:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार लेपर्ड पिछले तीन दिनों से कंपनी परिसर में आ जा रहा है। जिसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज से हुई है। सूचना मिलने के बाद वन विभाग अलर्ट पर है और अलवर के सरिस्का से ट्रेंकुलाइजर टीम बुलाई गई है। वन विभाग ने अलर्ट जारी किया है।