घाटमपुर: घाटमपुर में लगातार हो रही बारिश से धान की फसल खराब होने का अनुमान, बढ़ी चिंता
घाटमपुर में हो रही रिमझिम बारिश के कारण खेतों में कटी हुई धान की फसल भीग गई है।इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है,क्योंकि नमी बढ़ने से गुणवत्ता और बाजार मूल्य दोनों पर बुरा असर पड़ेगा। किसान सत्येंद्र निषाद ने गुरुवार सुबह 11बजे बताया बारिश की आशंका के चलते ही धान की फसल की कटाई शुरू कर दी गई थी। अब रिमझिम बारिश की वजह से फसल भीग रही है जिससे नुकसान होगा।