गम्हरिया: लायंस क्लब गम्हरिया की बैठक सम्पन्न, चार स्थानों पर लगेगा डायबिटीज जांच शिविर
गम्हरिया के सूर्यगंज स्थित महात्मा गांधी पब्लिक स्कूल में लायंस क्लब गम्हरिया की मासिक बैठक आयोजित की गई। अध्यक्षता लायन मनोज कुमार सिंह ने की। बैठक में नवंबर माह में चार डायबिटीज जांच शिविर लगाने का निर्णय लिया गया। पहला शिविर 15 नवंबर को बजरंगबली स्थान हरिद्वार टोला गम्हरिया में दोपहर 1 बजे से होगा।