भिंड: NH-719 पर टेडी पुलिया के पास दुर्घटना के विरोध में करणी सेना ने जिला अस्पताल के सामने लगाया जाम
Bhind, Bhind | Sep 30, 2025 NH719 पर टेडी पुलिया के पास हुए एक्सीडेंट को लेकर करणी सेना ने जिला अस्पताल के सामने जाम लगा दिया।दरअसल NH719 पर टेडी पुलिया के पास आयशर कैंटर ने दो बाइको को टक्कर मार दी थी जिससे दोनों बाइको पर सबार पांच लोगों की मौत हो जाने से आहत होकर करणी सेना ने जल्द से जल्द NH 719 का चौड़ी करण निर्माण की मांग और मृतकों के परिजनों को राहत की मांग को लेकर जाम लगा दिया घटन