भोपालगढ़: रजलानी में आंदोलन को मिल रहा जनसमर्थन, तीसरे दिन अनिश्चितकालीन धरना जारी, अधिकारियों की गैरहाज़िरी से ग्रामीणों में रोष
रजलानी गांव में जनहित की मांगों को लेकर चल रहा अनिश्चितकालीन धरना तीसरे दिन भी पूरे जोश के साथ जारी रहा। ग्राम प्रशासक पारस गुर्जर के नेतृत्व में ग्रामीणों—विशेषकर महिलाओं—ने अधिकारियों के रवैये के प्रति गहरा रोष जताया और जमकर नारेबाजी की।धरना स्थल पर शुक्रवार को भोपालगढ़ प्रधान प्रतिनिधि सहित कई जनप्रतिनिधियों पहुंचे धरना स्थल पर ओर समर्थन दिया ।