सहारनपुर जिले के थाना फतेहपुर क्षेत्र के गांव बेहड़ा खेड़ निवासी गुलशेर अहमद ने थानाभवन थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। बताया था कि उसकी बहन संजिला की शादी 12 नवंबर 2017 को हसनपुर लुहारी निवासी आबिद के साथ हुई थी। आरोप था कि शादी के बाद आबिद, उसका जेठ जाहिद, देवर शाहिद, जेठानी फातिमा और ससुर सईद लगातार दहेज में स्विफ्ट कार की मांग करते थे।