कामडारा: कामडारा प्रखंड कार्यालय परिसर में पोषण पखवाड़े दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित
Kamdara, Gumla | Oct 10, 2025 कामडारा प्रखंड कार्यालय परिसर मे आज शुक्रवार को सीडीपीओ मेविश मुंडू के नेतृत्व पर पोषण पखवाड़ा दिवस आयोजित की।जिसमे मुख्य अतिथि के रुप मे बीडीओ जोसफ कंडूलना और सीओ सुप्रिया एक्का ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।इस कार्यक्रम मे गोदभराई व अन्नप्राशन जैसे कार्यक्रम हुई।इसके पहले आंगनबाड़ी सेविकाओं ने पोषण जागरूकता रैली निकाली।