भलस्वा डेरी: दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में एक बुजुर्ग की दर्दनाक मौत के बाद आखिरकार प्रशासन की नींद टूटी। वहां अब सीमेंट के बैरिकेड लगाए गए हैं। सड़क किनारे बने गहरे नाले पर सुरक्षा इंतजाम न होने के कारण 60 वर्षीय ई-रिक्शा चालक प्रसादी दास की नाले में गिरकर मौके पर ही मौत हो गई थी।