बखरी: बखरी न्यायालय में संविधान दिवस पर न्यायिक अधिकारियों और अधिवक्ताओं ने संवैधानिक मूल्यों के संरक्षण का संकल्प लिया
बखरी न्यायालय परिसर में न्यायिक पदाधिकारी अभियोजन अधिकारी तथा अधिवक्ता सहित कर्मियों ने संविधान की संरक्षण का संकल्प लिया। इस अवसर पर न्यायालय के कर्मचारियों ने संविधान के महत्व उसकी मूल भावना को याद करते हुए लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण का संकल्प लिया। कार्यक्रम में एसजीएम मनोज कुमार सिंह सहित फर्स्ट क्लास मजिस्ट्रेट विशाल कुमार सिंहा आदि मौजूद थे।