बदरवास: पटवारी ग्राम मड़वासा पहुंचे, किसानों के नुकसान का किया सर्वे, अधिकारियों को जल्द सौंपेंगे रिपोर्ट
शिवपुरी जिले के बदरवास क्षेत्र में प्राकृतिक आपदा अचानक पानी गिरने से मक्का की फसल जो खेत और खलिहानों में रखी हुई थी।तभी अचानक रात्रि में पानी आ गया।और खेतो में मक्का की फसल सूखने रखी थी।वह पानी से गीली होने से खराब और दागी हो गई है।कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने पटवारी को तीन दिवस के अंदर नुकसान के सर्वे करने के निर्देश दिये है।