सतवास: कांटाफोड़ पुलिस ने 9 माह पहले हुई विजवाड वेयर हाउस चोरी का खुलासा किया
Satwas, Dewas | Sep 14, 2025 तकनीकी साक्ष्यो के आधार पर वाहन मालिक आरोपी राहुल पिता मोती तंवर उम्र 25 साल निवासी राजगढ़ जिला धार से पूछताछ करते अपने अन्य साथियो के साथ मिलकर वेयर हाउस से चोरी करना बताया गया ।उक्त आरोपी राहुल को रविवार दोपहर 12:00 बजे राजगढ़ जिला धार से पिकअप वाहन सहित गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बोलेरो पिकअप वाहन, कीमती 06 लाख का जप्त किया गया । उक्त आरो