बाराबंकी जिले के खसपरिया नहर जो मदारपुर से उरगदिया तक जाती है, उसकी टेल तक सफाई नहीं की गई है। इस संबंध में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता से जांच और उचित कार्रवाई की मांग बुधवार करीब 12:30 बजे की गई है। शिकायत के अनुसार, खसपरिया नहर की सफाई टेल एंड तक नहीं हुई है। इसी तरह जिले की कई अन्य नहरों की सफाई भी सही ढंग से नहीं की गई है।