जहानाबाद: एरकी में ज़मीन विवाद में नानी घर आए किशोर को किया घायल, घर पर भी हमला, बहन ने बताई आपबीती
जहानाबाद के एरकी में नानी घर आए एक किशोर के साथ जमीन विवाद को लेकर कुछ लोगों ने मारपीट की। एवं घायल कर दिया साथ ही घर पर चढ़कर भी हमला किया गया जिसके बाद घायल किशोर को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसका इलाज सोमवार शाम करीब 7 बजे जारी है।