पिछोर: ग्राम भौती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन, एकत्रित हुए सैकड़ों लोग
खबर शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील ग्राम पंचायत भोंती से है जहां पर आज रविवार को दोपहर 2:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार आर एस एस का पद संचलन हुआ समस्त भौतिक मंडल एवं ग्राम वासी उपस्थित हुए और राष्ट्रहित के कार्यों में भारत माता के सपूत बनाकर पद संचलन में भाग लिया लोगों ने जगह-जगह फूल बरसा के स्वागत किया