टेहरोली: टहरौली में समाधान दिवस पर जिलाधिकारी झांसी ने सुनीं जनसमस्याएं, आए कुल 76 शिकायती पत्र, 8 का हुआ निस्तारण
तहसील समाधान दिवस का आयोजन आज शनिवार को समय 11 बजे से 2 बजे तक जिला अधिकारी झांसी मृदुल चौधरी एसएसपी बीबीजी टीएस मूर्ति कि अध्यक्षता में संपन्न हुआ | जिसमें आए कुल 76 शिकायती पत्रों में से 8 का मौके पर निस्तारण किया गया है |आए हुए शिकायती पत्रों में राजस्व विभाग से 29 पुलिस विभाग के 11 विद्युत विभाग 11 विकास विभाग से 7 जल निगम से 8 कृषि विभाग से रहे |