जगाधरी: अपराध रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक ने लोगों से घरों व दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की
यमुनानगर पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिले में अपराध नियंत्रण और असामाजिक तत्वों पर निगरानी के लिए आमजन से अपने घरों व दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की है। शाम पांच बजे पुलिस प्रवक्ता द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्र में लगे कैमरों का रिकॉर्ड रखें, ताकि किसी घटना की स्थिति में फुटेज के आधार पर अपराधियों तक जल्दी पहुंचा जा सके।