बहेड़ा थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मिली जानकारी में एक तस्कर दो झोला में देसी शराब लेकर जा रहा है पुलिस ने छापेमारी कर तस्कर को खादेर कर पकड़ा बरामद चूलाई शराब करीब 20 लीटर थी आरोपी पूछताछ में अपना नाम मधुरी सदा बताया जो बाजितपुर थाना क्षेत्र के नारायणी मुसहरी का निवासी है