बाह: बसई अरेला में अज्ञात टेम्पो की टक्कर से बाइक सवार घायल
थाना बसई अरेला बाह आगरा मार्ग स्तिथि मानिक पुरा चिलर के पास शनिवार शाम 4 बजे स्याही पुरा निवासी ठाकुर पुत्र ख्याली राम उम्र 20 वर्ष जो की अरनोटा की तरफ से बाइक से जा रहा था। तभी किसी अज्ञात टेम्पो ने टक्कर मार दीं। जिसमे बाइक सबार गंभीर घायल हो गया। सूचना पर बसई अरेला पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी एम्बुलेंस से घायल को पिनाहट सीएचसी मे भर्ती कराया गंभीर हालत मे