आज़मगढ़: आजमगढ़ में SIR को लेकर कटे नाम पर सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने उठाए सवाल, कहा- लाखों में कट गए नाम, जांच हम भी करेंगे
आजमगढ़ में SIR को लेकर काफी तेजी से बढ़-चढ़कर के लोग अपने फार्म भर रहे हैं चौंकाने वाली बात तब आई जब लाखों की संख्या में मतदाता सूची से लोगों के नाम कट गए हैं सपा जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कटे नाम पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इतनी भारी संख्या में नाम काटे हैं यह मेरी सोच से बाहर है हमें सूची उपलब्ध कराई जाए हम भी इसकी अपने स्तर से जांच करेंगे तब संतुष्टि होग