भादरा: एसएफआई ने भगत सिंह जयंती पर सभा आयोजित कर नशे के खिलाफ निकाली इंकलाब रैली
भादरा में शहीद भगत सिंह जयंती पर एसएफआई ने नशे के विरोध में इंकलाब रैली निकाली। सभा में वक्ताओं ने सिंथेटिक ड्रग्स से बिगड़ते हालात पर चिंता जताई और सरकार पर लापरवाही के आरोप लगाए। पूर्व विधायक बलवान पुनिया ने रोजगार व शिक्षा के अभाव को युवाओं के नशे की ओर झुकाव का कारण बताया।