नीम का थाना: नीमकाथाना के पूर्व सांसद श्रीकिशन मोदी की 104वीं जयंती पर जिला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया
नीमकाथाना के पुर्व सांसद श्रीकिशन मोदी की 104 वी जयंती पर शुक्रवार सुबह 10 बजे जिला अस्पताल में मरिजो को फल वितरण किए गये। श्रीकिशन मोदी सीकर जिले से सांसद चुने गये थे श्रीकिशन मोदी ने नीमकाथाना को जिला बनाओ आंदोलन मे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। श्रीकिशन मोदी नीमकाथाना ही नही वरन राजस्थान में एकभामाशाह के रूप में विख्यात थे।