चित्तौड़गढ़: सूरज माली प्रकरण में RLP सुप्रीमो बेनीवाल के चित्तौड़गढ़ कूच करने की चेतावनी पर पुलिस हुई अलर्ट, अतिरिक्त जाप्ता लगाया
कपासन के सूरज माली प्रकरण पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो सांसद हनुमान बेनीवाल के चित्तौड़गढ़ कूच करने की सूचना पर पुलिस, प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया. राजसमंद, उदयपुर से अतिरिक्त जाप्ता मंगाया गया वही 2 व्रज वाहन और वाटर कैनन भी तैयार दिखे. शहर के प्रमुख मार्गों के साथ कलेक्ट्रेट पर बैरिकेडिंग लगाकर संदिग्ध लोगों की आवाजाही पर नजर रखी जा रही हैं.