टीकमगढ़ के अस्पताल चौराहे पर शनिवार सुबह करीब 5 बजे एक डंपर ने ट्रैक्टर-ट्रॉली को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में टमाटर से भरी ट्रॉली पलट गई और डंपर अनियंत्रित होकर पीडब्ल्यूडी के सरकारी आवास की दीवार से जा टकराया। गनीमत रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।