सूरौठ: सूरौठ पुलिस ने कस्बे से अवैध खनन परिवहन करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर-ट्रॉली की की ज़ब्ती
सूरौठ थानाधिकारी नोबेल सैनी ने 3 अक्टूबर शुक्रवार को बताया कि एसपी के निर्देशन में अवैध खनन व परिवहन पर अंकुश लगाने के तहत सूरौठ थाना एएसआई रामभरोसी मय पुलिस जाप्ता द्वारा अवैध खनन खण्डा (पत्थर) को परिवहन कर ले जाते हुये 28 बर्षीय आरोपी छगनसिंह उर्फ रामकेश गुर्जर निवासी दुर्गसी को धंधावली रोड पशु अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर ट्रेक्टर ट्रोली को जप्त किया।