खैरा थाना में जनता दरबार आयोजित, जमीन विवाद के तीन मामलों का हुआ निष्पादन
#खैरा #जमुई #बिहार #झाझा
Khaira, Jamui | Jun 28, 2025 खैरा: शनिवार को खैरा थाना परिसर में जनता दरबार का आयोजन किया गया, जिसमें खैरा प्रखंड के सीईओ विश्वजीत कुमार, थे उनके साथ क्लर्क सुनील कुमार, खैरा थाना अध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह एवं एएसआई रूपेश कुमार मौजूद रहे। दरबार में मुख्य रूप से जमीन से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई। इस दौरान कुल तीन भूमि विवाद से जुड़े मामले आए, जिन्हें मौके पर ही निष्पादित कर दिया गया। जनता दरबार में स्थानीय लोगों की समस्याएं शांतिपूर्वक सुनी गईं और आवश्यक कार्रवाई की गई।