भभुआ: भभुआ डीडीसी आवास के पास 33 हजार विद्युत प्रवाहित तार के अंडरग्राउंड कार्य के कारण भीषण जाम
Bhabua, Kaimur | Sep 20, 2025 शनिवार को 12 बजे भभुआ डीडीसी आवास के पास 33 हजार विद्युत प्रवाहित तार का अंडरग्राउंड कार्य को लेकर भीषण जाम लग गया। मौके पर मौजूद लोगों ने कहा कि ड्रिल मशीन से गड्ढा खोदने की वजह से सड़क एक तरफ हो गया और अखलासपुर बस स्टैंड से लेकर एकता चौक कुदरा बाईपास तक जाम लगा रहा। लगभग 1 घंटे तक व्यस्त समय में सड़क जाम होने के चलते कड़ी धूप और गर्मी से लोग परेशान रहे।