मुलताई: मुलताई के अंबेडकर वार्ड में चंदन चोर गिरोह कई पेड़ों की टहनियां काटकर ले गए
Multai, Betul | Oct 6, 2025 मुलताई थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अंबेडकर वार्ड में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात 2:00 से 3:00 के बीच चंदन चोर हीरोइन ने 30 से अधिक पेड़ों की टहनियों काटकर ले गए जिसकी जानकारी सोमवार शाम 4:00 बजे वार्ड वासियों ने दी।