बतौली: ग्राम पंचायत बांसाझाल के शासकीय भूमि पर पेड़ लगाने के नाम पर कब्जे की कोशिश रोकने की मांग ग्रामीणों ने की है
हम आपको बता दे कि आज दिनांक 6 नवंबर 2025 दिन गुरुवार को दोपहर 3:00 ग्राम बांसाझाल की शासकीय भूमि पर वनीकरण के नाम पर कब्जा करने की कोशिश का खुलासा होने के बाद क्षेत्र में आक्रोशफैल गया है। मां कुदरगढ़ी स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने लगभग 90. 086 हेक्टेयर भूमि को प्रतिस्थापन वनीकरण हेतु उपयोग करने की अनुमति के लिए आवेदन दिया है।