आलोट: आबू पूरा में बिजली के तार डालने को लेकर तीन लोगों ने एक बुजुर्ग के साथ की मारपीट
Alot, Ratlam | Oct 20, 2025 घर के सामने नंदू पिता दूला जी निवासी आबूपुर के साथ गांव के ही तीन जनों द्वारा बिजली के तार डालने की बात को लेकर गाली गलौच करते हुए मारपीट की जिस पर बुजुर्ग नंदू द्वारा करण, अर्जुन और शैतान बाई सभी निवासी आबू पूरा के ऊपर रिपोर्ट दर्ज करवाई,, पुलिस द्वारा रविवार रात विभिन्न धाराओं में किया प्रकरण दर्ज।