बेड़ो प्रखंड के पंचायत मुरतो अंतर्गत ग्राम चचकोपी, मंदरी एवं डांडकंडरिया में पंचायत समिति सदस्य बीगा उरांव के द्वारा एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय में नामांकन की तैयारी कर रहे बच्चों के बीच कक्षा 5 एवं कक्षा 6 की तैयारी हेतु पुस्तकों का वितरण किया गया। पुस्तक पाकर बच्चों में पढ़ाई को लेकर उत्साह देखा गया।