अनूपपुर: अनूपपुर पुलिस की त्वरित कार्रवाई: 12 वर्षीय बालक को दो घंटे में घर पहुंचाया
अनूपपुर कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को भारत ज्योति स्कूल से घर लौटते समय लापता 12 वर्षीय बालक को दो घंटे में तलाश कर सुरक्षित परिजनों को सौंपा। बालक के पिता विसम्भर पटेल की सूचना पर टी.आई. अरविंद जैन के नेतृत्व में टीम ने पूरे नगर और रेलवे स्टेशन पर तलाशी ली और बालक को बरामद किया। बालक ने बताया कि वह स्कूल से दुर्गा जी देखने गया था।