फतेेहपुर: साधन सहकारी समिति में अनियमितता उजागर, सचिव को जारी किया गया कारण बताओ नोटिस
बाराबंकी के सूरतगंज ब्लॉक स्थित सुढ़ियामऊ साधन सहकारी समिति में जिला कृषि अधिकारी राजितराम ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उर्वरक वितरण में कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं।