खिलचीपुर: बाल विवाह मुक्त राजगढ़ अभियान के तहत पंचायत स्तरीय संवाद कार्यक्रम आयोजित
बाल विवाह मुक्त राजगढ़ अभियान अंतर्गत पंचायत स्तरीय वाद संवाद कार्यक्रम रविवार की दोपहर 1 बजे ग्राम लक्ष्मणपूरा एवं सेमली काकड़ विकासखंड खिलचीपुर में आयोजित किया गया। जिसमें नोडल अधिकारी श्रीमती शर्मिंला डावर उपसंचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग, सहायक नोडल श्री विशाल भालसे, श्री लक्ष्मण भागमल आदि उपस्थित रहे।साथ ही ग्रामीण जनों को बाल विवाह रोकने हेतु शपथ दिलाय