सिराथू: रौजे सैफ खां में पुश्तैनी जमीन पर हो रहा कब्जा, पीड़ित ने एसडीएम से शिकायत की, पुलिस ने नहीं रुकवाया
बुधवार दोपहर सिराथू सीओ कार्यालय शिकायत करने के लिए नयाब खान पहुंचे थे।उन्होंने बताया कि रौजे सैफ़ खां में उनकी पुश्तैनी जमीन संख्या 3 क है।बताया यहां पहले से ही रामकली पटेल और नरेश पटेल ने कब्जा कर रखा है।बची हुई जमीन पर नया निर्माण कार्य शुरु कर दिया।एसडीएम से शिकायत की गई थी लेकिन कड़ा धाम पुलिस ने कब्जा व निर्माण कार्य नहीं रुकवाया है।कहा- धमकियां मिल रही।