रामसर: बीजराड पुलिस थाना क्षेत्र के मिठडाऊ में इलाज के बाद एक बालिका की हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
Ramsar, Barmer | Oct 4, 2025 बाड़मेर जिले के बिजराड़ पुलिस थाना इलाके के मिठडऊ गांव में एक बालिका की सरकारी अस्पताल में इलाज के बाद मौत होने का मामला सामने आया मृतका के परिजनों ने डॉक्टरों पर गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप लगाया है फिलहाल इस मामले में बीजराड़ पुलिस पूरे घटना करें की जांच में जुटी है घटना शनिवार सुबह की है