सोमवार लगभग 05 बजे जंघई की ओर जा रहे एक बाइक सवार ने सड़क पार कर रहे राहगीर को टक्कर मार दी। हादसे में राहगीर के सिर में गंभीर चोट आई। दुर्घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों की मदद से घायल को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद बाइक सवार मौके से निकल गया।