सिरदला: सिरदला में भक्ति मय माहौल में हुआ दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन
सिरदला प्रखंड में विजयादशमी के अवसर पर मां दुर्गा की प्रतिमाओं का विसर्जन भक्ति और श्रद्धा के वातावरण में किया गया। क्षेत्र के तीन प्रमुख पूजा पंडाल — मां शक्ति यूथ क्लब फूल बागान, आजाद हिंद स्पोर्ट्स क्लब बरबीघा तथा जागृति स्पोर्ट्स क्लब नीचे बाजार — की प्रतिमाओं का विसर्जन विधिवत रूप से संपन्न हुआ। शनिवार साम 8 बजे ।