बनखेड़ी: टगरा में लेन-देन के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, कार चढ़ाने तक पहुंची बात, कई घायल, मामला दर्ज
उमरधा रोड पर बुधवार रात टगरा ग्राम के पास स्थित सनराइस ढाबे पर पुराने पैसों के विवाद ने खून-खराबे का रूप ले लिया। मामूली कहासुनी में शुरू हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि कार चढ़ाने तक नौबत आ गई। पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर काउंटर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।