लूनकरनसर: मलकीसर के पास दो ट्रकों की भिड़ंत के मामले में दर्ज हुआ मुकदमा
मलकीसर के पास एन एच 62 पर हुए सड़क हादसे को लेकर लूणकरणसर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस के अनुसार कालासर निवासी मांगीलाल पुत्र डूंगर राम जाट ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसका भतीजा सीताराम ट्रक में हेल्पर का काम करता था। मलकीसर के पास सामने से आए ट्रक के चालक ने गफलत से ट्रक चला कर उसके ट्रक को टक्कर मार दी। और उसका भतीजा जिंदा जल गया।