अजमेर: न्यायालय के बाहर वकीलों ने किया रोड जाम, मौके पर पहुंचे PWD के अधिकारी के साथ की मारपीट, पुलिस ने बामुश्किल बचाया
न्यायालय के बाहर वकीलों ने किया रोड जाम,मौके पर पहुंचे PWD के अधिकारी के साथ की मारपीट, पुलिस ने बामुश्किल PWD अधिकारी को निकाला वकीलों के चंगुल से, मौके पर भारी पुलिस बल तैनात,न्यायालय के बाहर स्पीड ब्रेकर बनाने की रखी मांग, स्पीड ब्रेकर नहीं बनने तक रहेगा रोड प्रदर्शन जारी, जयपुर रोड से जुड़ता है शहर को मुख्य मार्ग।।