जबलपुर: असलम ने अरविंद बनकर युवती का किया दैहिक शोषण, लव जिहाद मामले में पीड़िता संग हिंदू संगठन ने एसपी से की शिकायत
अधारताल थानांतर्गत रहनी वाली युवतीं के साथ हुआ लव जिहाद का मामला प्रकाश में आया है। जहा बुधवार दोपहर 3 बजे पीडिता हिंदू संगठन के साथ एसपी ऑफिस पहुंचीं और आरोपी पर कार्रवाई की मांग की। पीडित युवतीं ने बताया वह रिछाई में काम करती थी। इस दौरान उसे एक युवक मिला जिसने दोस्ती कर उसे अपना नाम अरविंद बताया फिर दैहिक शोषण किया बाद में पता चला वह असलम खान है।